चकाई. पिछले कई दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश से चकाई की सड़क पर जमाव हो गया है. चकाई बाजार, चकाई चौक, बाजार, बुधुवा बथान, जयप्रकाश चौक की सड़क पूरी तरह पानी में डूब गया है. लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाजार से लेकर चकाई चौक तक जल निकासी के लिए कोई कारगर उपाय नहीं किया गया है. नाले भी बने हैं तो वो भी सड़क से ऊपर है. हल्की वर्षा होने पर भी सड़क पर जलज़माव हो जाता है. सड़क पर जलज़माव होने के कारण कई दुकानों में भी पानी घुस जाता है. सबसे खराब स्थिति चकाई चौक की है जहां मुख्य मार्ग पर घुटना भर पानी जमा हो जाता है और आवागमन में परेशानी हो जाती है. लोगों ने स्थानीय इसे लेकर ठोस कार्रवाई करने की मांग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है