15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल के सामने एक माह से जमा नाली का पानी, बच्चे व ग्रामीण परेशान

बरहट प्रखंड के नुमर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 2, कोल्हुआ केवाल में बीते एक महीने से नाली का गंदा पानी सड़क पर जमा है, जिससे ग्रामीणों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.

बरहट . बरहट प्रखंड के नुमर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 2, कोल्हुआ केवाल में बीते एक महीने से नाली का गंदा पानी सड़क पर जमा है, जिससे ग्रामीणों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर लगातार जलजमाव और कीचड़ की स्थिति बनी हुई है. इसी रास्ते से स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को गुजरना पड़ता है. आये दिन बच्चे फिसलकर गिर रहे हैं और चोटिल हो रहे हैं. इससे अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है. ग्रामीण भोला दास, रामचंद्र रविदास, मनीष कुमार भारती, गणेश कुमार, छोटू कुमार एवं मिथलेश कुमार ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य से लेकर प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों तक गुहार लगायी गयी, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पानी निकासी का जो प्राकृतिक रास्ता था, उसे मिट्टी से भर दिया गया है, जिसके कारण नाली का गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है. गंदगी के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ गया है, वहीं शाम ढलते ही मच्छरों का प्रकोप शुरू हो जाता है. हल्की बारिश में पूरा रास्ता तालाब में तब्दील हो जाता है, जिससे आवाजाही पूरी तरह बाधित हो जाती है.

मतदान केंद्र, लेकिन विकास नदारद

ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्कूल में बच्चे पढ़ने जाते हैं, उसी परिसर में चुनाव के दौरान मतदान केंद्र बनाया जाता है. ग्रामीण विकास की आस में मतदान करते हैं, लेकिन चुनाव संपन्न होते ही जनप्रतिनिधि गांव की सुध लेना भूल जाते हैं. नतीजतन समस्याएं जस की तस बनी रहती हैं.

क्या कहते हैं उप विकास आयुक्त

उप विकास आयुक्त सुभाष मंडल ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी. उन्होंने आश्वासन दिया कि जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए जायेंगे. ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब जल निकासी की व्यवस्था कर समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel