25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेटार पहाड़ी पंचायत के सभी गांव बने मॉडल गांव

मुखिया ने की घोषणा

चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत पेटार पहाड़ी पंचायत के सभी गांव ओडीएफ प्लस अर्थात मॉडल गांव बन गये हैं. इसकी विधिवत घोषणा गुरुवार को बालगोजी गांव स्थित पंचायत सरकार भवन में मुखिया कविता देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में की गयी. मुखिया ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के अंतर्गत पंचायत के सभी गांवों को मॉडल गांव घोषित किया गया है. वहीं पेटार पहाड़ी पंचायत के संबंध विस्तृत जानकारी देते हुए मुखिया ने बताया कि पंचायत की कुल आबादी 17114 है. जबकि कुल घरों की संख्या 3389, कुल विद्यालयों की संख्या 12 एवं कुल आंगनबाड़ी की संख्या 12 है. साथ ही एक पंचायत भवन है. उन्होंने बताया कि स्वच्छ गांव, समृद्ध गांव बनाने के उद्देश्य से पंचायत में घर घर जाकर कचरा उठाव कार्य एवं कचरे की छंटाई का कार्य जारी है. वहीं इस कार्य को सफल बनाने हेतु कुल 34 स्वच्छता कर्मी एवं एक स्वच्छता पर्यवेक्षक द्वारा नियमित रूप से कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पंचायत को स्वच्छ बनाने के लिए अब तक कुल 17 सामुदायिक सोख्ता, 7 जंक्शन चैंबर, 7 नाली नाली आउट लेट का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही जन जागरूकता एवं प्रचार प्रसार हेतु दीवार लेखन का कार्य भी कराया गया है. मौके पर पंचायत सचिव प्रशांत कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर स्मृति कुमारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक राम दास, मुखिया प्रतिनिधि शंकर राणा, निकू सिन्हा, उपेंद्र शर्मा, अशोक वर्मा, दशरथ यादव, बिनोद पुजहर, नागेश्वर पुजहर, मसूदन राणा, टीपन वर्मा, मंटू वर्मा, ताराचंद वर्मा, परशुराम राय, सुरेश पासवान, लक्ष्मी दास सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें