23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध बालू खनन का ग्रामीणों ने जताया विरोध, कहा- हो कार्रवाई

थाना क्षेत्र के भंडरा नदी घाट में संवेदक पर अवैध बालू खनन और भंडारण करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया.

खैरा. थाना क्षेत्र के भंडरा नदी घाट में संवेदक पर अवैध बालू खनन और भंडारण करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. सोमवार को दर्जनों की संख्या में ग्रामीण नदी घाट पर पहुंचे और संवेदक के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीण ध्रुव सिंह, निर्मल सिंह, मंटू सिंह, संजीत सिंह, बमबम सिंह, अजय सिंह, जीवन सिंह, रोहित सिंह, पिंटू सिंह, अवधेश सिंह आदि ने बताया कि संवेदक और उनके कर्मियों द्वारा खनन नियम को ताक पर रखकर बालू का उठाव किया जा रहा है. नियम की धज्जियां उड़ाकर 20 से 30 फीट गड्ढा गहरा कर खनन किया जा रहा है. खनन के कारण नदी में बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. भविष्य में इन गड्ढों में किसी के डूबने की संभावना बन सकती है. इसके अलावा ग्रामीणों का आरोप में है कि नदी घाट में बालू का भंडारण भी किया जा रहा है. जो कहीं से भी नियम संगत नहीं है. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि अवैध खनन करने का विरोध करने पर संवेदक झूठे केस में फंसाने की धमकी देता है. अगर खनन विभाग इस तरफ ध्यान नहीं देती है तो हम ग्रामीण सड़क पर उतरकर आंदोलन को मजबूर हो जायेंगे.

ग्रामीणों ने कहा

– संवेदक मनमाने तरीके से बालू का उठाव कर रहे हैं. इससे हमेशा खतरे की संभावना बनी रहती है. पिछले साल गांव निवासी एक व्यक्ति की इस गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी थी. – विनोद कुमार सिंह, स्थानीय- जिस जगह बालू को डंप किया जा रहा है वह सड़क के किनारे है. यहां से लोग आना-जाना करते हैं. नदी से बालू उठाकर नदी में ही डंप किया जा रहा है, जो मानकों के खिलाफ है. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. – बमबम सिंह, उपमुखिया- भंडरा गांव में बालू उठाव को लेकर टेंडर भी नहीं कराया गया था. परंतु मनमाने तरीके से संवेदक बालू का उठाव कर रहे हैं. ग्रामीणों के विरोध करने पर झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी जाती है, जो गलत है. – ध्रुव कुमार सिंह- अवैध तरीके से बालू का खनन नदी को समाप्त कर देगा. अनियमित बालू उठाव से जलस्तर नीचे चला गया है, जिससे पेयजल का संकट भी उत्पन्न हो जायेगा. इस मामले में प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. – नंदकिशोर सिंह- नदी में 20 से 30 फीट तक गड्ढा कर बालू का उठाव किया जा रहा है, जो गलत है. नदियों में बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. इसमें बारिश के दिनों में पानी भर जायेगा और कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. इस पर अभी ही कार्रवाई होनी चाहिए.- विनय कुमार सिंह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel