झाझा. गणेशी घाट से बरमसिया को जोड़ने वाली बरमसिया पुल निर्माण में देरी होने के कारण ग्रामीणों में खासा आक्रोश है. इसे देखकर शनिवार को जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक विनोद कुमार यादव उर्फ फुटल कपार के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने पुवाल जलाकर विरोध किया व पुल निर्माण की मांग की. उन्होंने कहा कि चुनाव के बहुत पहले पुल का शिलान्यास हुआ. जर्जर पुल को तोड़ भी दिया गया, लेकिन अब तक नए फुल निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. नदी पर बने डायवर्सन लगातार खराब हो रहा है. प्रतिदिन छोटी-बड़ी वाहन दुर्घटना का शिकार हो रही है. इस कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से पुल निर्माण की अति शीघ्र मांग की है. मौके पर मनोज कुमार ठाकुर, संतोष कुशवाहा, नीरज राम, नंदकिशोर यादव, महेश वर्मा, पंकज बरनवाल, दीपक कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

