18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुट ओवरब्रिज कार्य को लेकर वर्द्धमान-झाझा-वर्द्धमान मेमू ट्रेन रद्द

आसनसोल मंडल अंतर्गत शंकरपुर-जसीडीह के बीच फुट ओवर ब्रिज पर कार्य करने के अलावा त्वरित ट्रैक नवीनीकरण मशीनों का उपयोग करने को लेकर रविवार को वर्द्धमान-झाझा-वर्द्धमान मेमू ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.

झाझा. आसनसोल मंडल अंतर्गत शंकरपुर-जसीडीह के बीच फुट ओवर ब्रिज पर कार्य करने के अलावा त्वरित ट्रैक नवीनीकरण मशीनों का उपयोग करने को लेकर रविवार को वर्द्धमान-झाझा-वर्द्धमान मेमू ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय पर वर्द्धमान से खुलेगी. जो आसनसोल तक आयेगी. उसके बाद आसनसोल से ही अपने निर्धारित समय पर वर्द्धमान के लिए चलेगी. यह ट्रेन आसनसोल झाझा के बीच रद्द रहेगी. जबकि हावड़ा- देहरादून कुंभ एक्सप्रेस को 50 मिनट पुनः निर्धारित कर चलाई जा रही है. स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी ने बताया कि रेलवे संसाधनों की अत्याधुनिकीकरण कार्य को लेकर इस तरह का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हावड़ा-पटना मुख्य रेल खंड पर चलने वाली नागलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से झाझा पहुंची. उन्होंने बताया कि झाझा में कोई भी ट्रेन लेट नहीं हुई है. रेलवे यात्रियों ने बताया कि रद्द किए गए ट्रेन और देरी से चलने वालों ट्रेन के कारण हमलोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel