सिमुलतला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट सिमुलतला आवासीय विद्यालय का 16वां स्थापना दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं. जिलाधिकारी श्रीनवीन ने घोषणा की कि आगामी प्रबंध समिति की बैठक जिला मुख्यालय के बजाय विद्यालय परिसर में होगी, ताकि जमीनी समस्याओं को समझकर उनका समाधान किया जा सके. डीएम ने मुख्यमंत्री की सोच और विद्यालय की अनुशासन व गुरुकुल पद्धति आधारित व्यवस्था की सराहना करते हुए छात्रों को अनुशासन, समयबद्धता और टीमवर्क का महत्व बताया. उन्होंने आश्वस्त किया कि विद्यालय के आसपास के अतिक्रमण व जर्जर मार्ग जैसी समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा. लक्ष्य रखा कि यहां से अधिक से अधिक छात्र यूपीएससी में सफलता प्राप्त करें. जिला शिक्षा पदाधिकारी दयाशंकर सिंह ने छात्रों से सकारात्मक माहौल में प्रतिस्पर्धा करने का आह्वान किया. वहीं प्रभारी अध्यक्ष मुंगेर-जमुई कोऑपरेटिव बैंक श्रीकांत यादव ने विद्यालय के लिए दान की गयी 50 एकड़ भूमि पर शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने का सुझाव दिया. प्राचार्य सुनील कुमार ने विद्यालय की 15 वर्षों की उपलब्धियां गिनाते हुए स्थापना काल के शिक्षकों के योगदान को याद किया. मौके पर छात्रों की हस्तलिखित पत्रिका नवांकुर का विमोचन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय गान, दीप प्रज्वलन व अतिथि सम्मान के साथ हुआ तथा वरीय शिक्षक विजय कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

