खैरा . थाना क्षेत्र के खैरा-बड़ीबाग मुख्य मार्ग पर गोपालपुर स्टेट बैंक के समीप कार्रवाई करते हुए उत्पाद पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि झारखंड से शराब की खेप खैरा के रास्ते ले जायी जा रही है. जिसके बाद एक जांच टीम का गठन किया गया. उक्त जांच टीम ने गोपालपुर स्टेट बैंक के समीप वाहनों की जांच की. इस दौरान जब हमने पश्चिम बंगाल के नंबर वाले एक टाटा सफारी वाहन की जांच की तब उसमें 840 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि इस दौरान हमने दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के रैयनी वार्ड नंबर आठ निवासी नंदकिशोर साहनी तथा दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बेलपाड़ा वार्ड नंबर चार निवासी अमित कुमार राय को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान दोनों शराब तस्कर ने बताया कि उन्होंने झारखंड से यह शराब की खेप उठायी थी तथा उसे दरभंगा में डिलीवर किया जाना था, जिस दौरान उसे गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करों से पूछताछ की जा रही है तथा उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

