झाझा. थानाक्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित दुआरपहाड़ी गांव के समीप गुरुवार की सुबह दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायलों में एक कर्मा गांव निवासी नंदन कुमार पासवान है. दूसरा घायल युवक चौकीजोर गांव का अजय टुडू है. अस्पताल में दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया. हालांकि नंदन कुमार पासवान की स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दूसरा घायल युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की निगरानी में भर्ती है. चिकित्सक ने दोनों घायलों को खतरे से बाहर बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

