19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अंडर -15 में झाझा की दो लड़कियों का हुआ चयन

झाझा की दो होनहार महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन जोनल स्तर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अंडर -15 में हो गया है.

झाझा. झाझा की दो होनहार महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन जोनल स्तर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अंडर -15 में हो गया है. उक्त दोनों लड़कियां में एक पिपराडीह निवासी पवन कुमार सिंह की पुत्री जयश्री चौहान, जबकि दूसरी खिलाड़ी बोस बागान के अजय कुमार की पुत्री अंशु कुमारी है. दोनों महिला खिलाड़ियों के चयन से जहां क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है. झाझा वासियों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी है. स्टेशन क्लब के खिलाड़ी व कप्तान अमित कुमार पासवान ने बताया कि दोनों खिलाड़ी का बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर-15 वर्ग में ट्रायल का आयोजन किया गया था. जिसमें 38 जिला का ट्रायल हुआ था. उसी में इस दोनों बच्चियों का सेलेक्शन हुआ है. उन्होंने बताया कि दोनों खिलाड़ी फिलहाल डीसीए की ओर से स्टेशन क्लब की ओर से खेलती हैं. बीसीए चयनकर्ता गौरीशंकर पाल, डॉ सादाब अहमद, डॉ राकेश कुमार सिंह, झाझा पब्लिक स्कूल निदेशक सुरेंद्र निराला, मनीष कुमार समेत अन्य खिलाड़ियों ने दोनों खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह से अपनी कठिन परिश्रम कर दोनों लड़कियों ने एक मुकाम हासिल किया है. यह झाझा के लिए गौरव की बात है. दोनों बच्चियों की सफलता पर झाझा वासियों ने हार्दिक बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel