खैरा. थाना क्षेत्र के देवपुर में शराब पीकर हो-हंगामा कर रहे दो शराबियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीते शुक्रवार शाम को सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पकड़े गये दोनों युवकों की पहचान देवपुर निवासी चंदन कुमार और पिंटू कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि उक्त गांव में दो युवक शराब पीकर हो-हंगामा कर रहे हैं. जिसके बाद दोनों को थाना लाया गया है. प्राथमिक जांच में दोनों युवकों के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है. इसके बाद उन्हें तुरंत मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. जांच में शराब के सेवन की पुष्टि होने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

