खैरा. जमुई-गरही थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान परासी मोड़ के समीप दो लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कराें को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक बाइक भी जब्त किया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के सोनो गांव निवासी माला कुमार रावत व पचपहड़ी गांव निवासी बालेश्वर यादव के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों को उत्पाद मद्य निषेध अधिनियम के तहत मेडिकल जांच हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है