16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अर्ध निर्मित अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार

पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के पहाड़पुरा गांव के एक घर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है.

पहाड़पुरा गांव में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन

झाझा. पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के पहाड़पुरा गांव के एक घर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस दौरान अर्ध निर्मित अवैध हथियार के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों व्यक्ति व जब्त सामानों को मुंगेर पुलिस अपने साथ ले गयी. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मुंगेर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री में कार्यरत एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसके निशानदेही पर पहाड़पुरा गांव के ऑटो चालक शमशुद्दीन अंसारी के पुत्र रुस्तम अंसारी के घर में छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में अर्ध निर्मित अवैध हथियार के अलावा हथियार बनाने वाला कई मशीन बरामद की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त गांव निवासी रुस्तम के घर में यह फैक्ट्री चल रही थी, जो मुंगेर जिला अंतर्गत कासिम बाजार निवासी मो रफीक हथियार बनाने का काम करता था. उसने रुस्तम के घर को किराए पर ले रखा था. दोनों को मुंगेर पुलिस पकड़कर अपने साथ ले गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस कारोबार में संलिप्त सभी लोगों की पहचान कर ली गयी है. जितने भी लोग इस कारोबार में होंगे, सभी की गिरफ्तारी होगी. फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के अलावा पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel