झाझा. पुलिस ने सतीघाट के समीप से दो शराबियों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक बाइक से सवार होकर जा रहे हैं, जो शराब का सेवन किए हुए हैं. तभी पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार को दलबल के साथ भेजा. जिसे दोनों को पूछताछ के लिए रोका. जब ब्रेथइनहेलाइजर लगाया गया तो दोनों शराब के नशे में पाया गया. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के धुआंटोली निवासी विकास राम, जबकि दूसरा लखीसराय जिला अंतर्गत किऊल थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव निवासी कालेश्वर यादव का पुत्र चंद्रशेखर कुमार है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

