-एसटीएफ और चरकापत्थर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई प्रतिनिधि, सोनो चरकापत्थर पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को वर्षों से फरार चल रहे नक्सल कांड के आरोपित दो भाई गिरफ्तार किये गये. गिरफ्तार आरोपित कैलु यादव उर्फ नुनेश्वर यादव और गुरुदयाल यादव उर्फ गुरुसहाय यादव सगे भाई हैं और चरकापत्थर थाना क्षेत्र के खरीक गांव के निवासी है. दोनों भाई सोनो थाने में दर्ज नक्सल कांड के नामजद आरोपित हैं. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए चरकापत्थर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसटीएफ व पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया था. गुप्त सूचना पर की गयी इस कार्रवाई में दोनों आरोपितों को उनके निवास स्थान खरीक गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों पर नक्सल गतिविधियों में संलिप्तता और संगठन को सहयोग देने जैसे गंभीर आरोप है. गिरफ्तार आरोपितों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत सोनो थाना को सुपुर्द कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है