गिद्धौर. मौरा पंचायत के बंधौरा गांव में समाजसेवी स्व बाबूलाल मंडल की आठवीं पुण्यतिथि रविवार को श्रद्धांजलि दी गयी. परिजनों और ग्रामीणों ने उनके समाधि स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सर्वप्रथम स्व बाबूलाल मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. उनके पौत्र राजेश मंडल गुड्डू ने कहा कि बाबूलाल मंडल समाज और किसान वर्ग के विकास को लेकर हमेशा चिंतित रहते थे. वे मृदुभाषी और सहज स्वभाव के व्यक्ति थे, जिनका जीवन सभी के लिए प्रेरणादायी है. समाजसेवी सीताराम मंडल ने कहा कि बाबूलाल मंडल लोगों को साथ लेकर चलने वाले समाज के लिए समर्पित और सभी के प्रिय व्यक्ति थे. इसी गुण के कारण आज भी लोग उन्हें याद करते हैं और उनके विचारों को जीवन में उतारने का प्रयास करते हैं. मौके नरसिंह मंडल, सुरेश मंडल, राजकुमार मंडल, अशोक मंडल, मुन्नीलाल मंडल, राजेश कुमार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

