प्रतिनिधि, गिद्धौर समाज कल्याण विभाग अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को योजना से जोड़कर उसके शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास को ध्यान में रखते हुए उसे आइसीडीएस योजनाओं का लाभ प्रदान करना है. सीडीपीओ बिंदु कुमारी ने बताया कि गिद्धौर प्रखंड में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 30 मई से 02 जून तक आयोजित होगी. इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को पोषण युक्त आहार के साथ शिक्षा के नयी नयी गतिविधियों से अवगत कराने के लिए सेविकाओं को प्रशिक्षण देकर उसे दक्ष बनाया जा रहा है. गिद्धौर के महाराज चंद्र चूड़ विद्या मंदिर परिसर में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर प्रशिक्षक आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका प्रीति कुमारी, सोनी रेखा के अलावे दर्जनों की संख्या में आंगनबाड़ी सेविका प्रशिक्षण कार्यशाला में मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है