23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिला बच्चों के सर्वांगीण विकास करने का मंत्र

प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सभागार में बुधवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया.

खैरा. प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सभागार में बुधवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण में छोटे-छोटे बच्चों में पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा के सही विकास पर विस्तार से जानकारी दी गयी. प्रशिक्षकों ने बताया कि बाल्यावस्था एक सादे कागज की तरह होती है, जिस पर जो अंकित किया जाये, वैसा ही वह विकसित होता है. प्रशिक्षण में बताया गया कि बच्चों का मस्तिष्क अत्यधिक सक्रिय होता है और उसे सही दिशा में मोड़ना जरूरी है. सेविकाओं को समझाया गया कि बच्चों की उम्र के अनुसार उनके मस्तिष्क और शरीर का विकास होता है, जिसे ध्यान में रखते हुए उन्हें पढ़ाई, खेलकूद और स्वच्छता की ओर प्रोत्साहित करना चाहिए. आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रतिदिन तीन से छह वर्ष तक के बच्चे आते हैं, जिनके माता-पिता को भी पोषण और स्वच्छता के बारे में जागरूक करना आवश्यक है. तभी बच्चों में शैक्षणिक विकास संभव हो पाएगा. प्रशिक्षकों ने कहा कि बच्चों को घर और सार्वजनिक स्थानों पर स्नेहपूर्ण, संवेदनशील और सुरक्षित माहौल मिलना चाहिए. लड़का हो या लड़की, सभी को समान रूप से प्यार और देखभाल दी जानी चाहिए. सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं और पैसे की कोई कमी नहीं की जा रही है. जरूरत केवल इन संसाधनों के सही क्रियान्वयन और धरातल पर उपयोग की है. प्रशिक्षण में महिला पर्यवेक्षिका कुमारी स्वाती, सुधा कुमारी एवं प्रखंड कोऑर्डिनेटर सोनी सिंह द्वारा सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel