झाझा. किशोरियों में समझ शक्ति बढ़ाने, नेतृत्व क्षमता विकसित करने को लेकर रविवार को समग्र सेवा संस्था के सदस्यों ने प्रखंड के जामुखरैया पंचायत के एकडारा पंचायत भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इसमें एकडारा, पताव, जामुखरैया, ढिबा, पांडेयडीह समेत अन्य कई गांव से दर्जनों किशोरियां शामिल हुई. प्रशिक्षक के रूप में संस्था के समन्यवक अनांदिता शर्मा , पर्यवेक्षक कुंदन कुमार ने संगीत व अन्य माध्यमों से किशोरियों को बताया कि किसी भी कार्य का नेतृत्व करते हैं तो उन्हें एक अच्छी दिशा की ओर बढ़ाये. जिससे वह कार्यक्रम सफल हो. एक अच्छे नेता को लेकर प्रशिक्षक ने बताई कि एक अच्छा नेता समाज को आगे बढाने व विकास को लेकर कई कार्य करते हैं. समाज में अच्छा नेता बनना है तो सबसे पहले उस गांव की समस्या को देखे, लोगों से जनसमस्या सुने और उसके बाद उसका समाधान करे. उन्होंने कहा कि अपना समझ शक्ति बढ़ाने के लिए लेकर सभी बिंदुओं पर सशक्त होकर विचार करें. उसके बाद समस्या का समाधान करें. इससे नेतृत्व क्षमता में अत्यधिक बढ़ोतरी होगी. मौके पर संस्था के कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

