जमुई. सदर विधायक श्रेयसी सिंह ने शुक्रवार को पटना स्थित टेक्नोलॉजी भवन में बिहार सरकार के सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग के मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण की. पदभार ग्रहण के दौरान विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह उपस्थित रहे. विभाग के पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में शुभचिंतकों ने मंत्री श्रेयसी सिंह का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी. पदभार ग्रहण करने के बाद श्रेयसी सिंह ने कहा कि एनडीए नेतृत्व, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आभारी हूं, इनके नेतृत्व में बिहारवासियों की सेवा का महत्वपूर्ण अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि विभाग में पारदर्शिता, तकनीकी नवाचार और डिजिटल सेवाओं के विस्तार को प्राथमिकता दी जायेगी ताकि आम जनता को तकनीक आधारित बेहतर सुविधाएं मिल सकें. श्रेयसी सिंह के मंत्री बनने से जमुई जिले में खुशी का माहौल है. क्षेत्रवासियों का मानना है कि जिले के चतुर्दिक विकास की संभावनाएं और मजबूत होंगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि मंत्री पद मिलने से जमुई को नई योजनाओं, बेहतर तकनीकी सुविधाओं और प्रशासनिक मजबूती का लाभ मिलेगा. जमुई के विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने श्रेयसी सिंह को बधाई देते हुए उम्मीद जतायी है कि आने वाले दिनों में जिले के आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार के अवसर और सरकारी सेवाओं के डिजिटलीकरण में तेजी आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

