झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के चरघरा मोहल्ले में स्थित शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को नगर भ्रमण कार्यक्रम किया गया. जिसका उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष विपिन साह, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव, आयोजन कमिटी अध्यक्ष जयप्रकाश साह, उपाध्यक्ष महेंद्र साह, नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ आदि ने किया. नगर भ्रमण कार्यक्रम मंदिर परिसर से निकलकर चरघरा, सोहजाना चौक, बस स्टैंड, फांडी चौक, बजरंग चौक, पुरानी बाजार स्थित गांधी चौक, दुर्गा मंदिर चौक, राजा रंग चौक, मुख्य बाजार, रेलवे स्टेशन चौक, रेलवे कॉलोनी होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंचा. पूरे नगर भ्रमण के दौरान हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालु लगातार जय भोले, जय श्रीराम समेत अन्य गगनभेदी नारे लगा रहे थे .इस दौरान सभी लोग अपने-अपने हाथों में रंग-बिरंगे व केशरिया पताका लहराते हुए चल रहे थे. ढोल-नगाड़े, गाजे बाजे के साथ महिला एवं पुरुष की टोली झूमते-नाचते गुजर रहे थे. कार्यक्रम को लेकर आयोजन कमिटी सदस्यों ने बताया कि बीते 16 फरवरी से ही कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. जो आगामी 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलेगी. बताया कि इस कार्यक्रम में कई तरह के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मौके पर पुलिस बल लगातार गस्ती करते देखे गए. जगह-जगह पर श्रद्धालुओं द्वारा नगर भ्रमण में शामिल लोगों के लिए शर्बत की व्यवस्था की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है