15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा कोकिलचंद धाम में आज धूमधाम से मनेगा नवान्न पर्व

प्रखंड स्थित बाबा कोकिलचंद धाम, गंगरा में बुधवार को अगहन मास में लोक परंपरा का त्योहार नवान्न (नेमान) पूरे उत्साह के साथ मनाया जायेगा.

गिद्धौर . प्रखंड स्थित बाबा कोकिलचंद धाम, गंगरा में बुधवार को अगहन मास में लोक परंपरा का त्योहार नवान्न (नेमान) पूरे उत्साह के साथ मनाया जायेगा. बाबा कोकिलचंद विचार मंच के संरक्षक चुनचुन कुमार ने बताया कि 700 वर्षों से भी अधिक समय से चली आ रही इस अनूठी परंपरा में गांव के लोग नयी फसल के अन्न को सबसे पहले बाबा को अर्पित कर पूजा-अर्चना करते हैं. उन्होंने बताया कि बाबा कोकिलचंद के पिंड स्वरूप पर नये धान के अन्न, गुड़, दूध, दही, घी व मधु का भोग लगाया जाता है. इसके बाद गांव के प्रत्येक परिवार में पूजा-अर्चना कर सात पीढ़ियों के पूर्वजों को तर्पण दिया जाता है. ग्रामीण इसी दिन से नये फसल के अन्न का उपयोग आरंभ करते हैं. रात्रि के समय मंदिर मंडप में विशेष पूजन और वामर पूजा का आयोजन भी होता है, जो आषाढ़ मास में होने वाली बाबा की आखरी पूजा तक जारी रहता है. साथ ही बताया कि बाबा कोकिलचंद के त्रिसूत्र संदेश आज भी प्रासंगिक है. गंगरा गांव का इतिहास नशा मुक्ति, सामाजिक अनुशासन और सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़ा रहा है. इसे गांववासी अपनी जीवनशैली का मूल आधार मानते हैं. यही कारण है कि गंगरा सदियों से नशा मुक्त गांव के रूप में पहचान रखता है. बाबा कोकिलचंद मंदिर बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड में निबंधित है और नवान्न पर्व में गंगरा के साथ-साथ आसपास के दर्जनों गांवों के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. ऐतिहासिक मान्यता है कि गिद्धौर चंदेल राज रियासत के तत्कालीन महाराजा हरि सिंह ने बाबा कोकिलचंद धाम में पिंड स्वरूप मंदिर का निर्माण करवाया था. यहां स्थापित पिंड क्षेत्रवासियों की मनोकामना पूरी करने वाले स्वरूप के रूप में पूजित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel