8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौकीदार के साथ तीन युवकों ने की मारपीट

मामला दर्ज, पुलिस कर रही मामले की छानबीन

चंद्रमंडीह. चकाई थाने में प्रतिनियुक्त चौकीदार गुरुदयाल पासवान उर्फ गुड्डू पासवान ने चकाई थाने में आवेदन दिया है. इसमें हेठ चकाई गांव निवासी अंकित राम पिता संतोष राम, चंदन राम पिता विमल राम व तेनकू सिंह पिता सोनी सिंह पर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने व उन्हें व उनकी पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में गुरुदयाल पासवान ने बताया कि वे गुरुवार को एक शादी समारोह में भाग लेने अपनी पत्नी के साथ पाटजोरी गांव गये थे. रात्रि लगभग साढ़े दस बजे जब वे स्कूटी से वापस घर लौट रहे थे तभी भगौन गांव के समीप उक्त तीनों युवक स्कूटी को रोककर जाति सूचक गाली देने लगा. मना करने पर मेरे एवं मेरी पत्नी के साथ मारपीट की. इस दौरान अंकित राम ने पत्नी के गले में मौजूद सोने की चेन छीन ली. जबकि चंदन राम एवं तेनकू सिंह ने मेरे गले में गमछा लगाकर जमीन पर पटक दिया. तेनकू सिंह जान मारने की नीयत से गला दबाने लगा. और पैकेट में रखा 52 सौ रुपया, आधार कार्ड एवं अन्य कागजात भी छीन लिया. गला दबाते देख पत्नी हो-हल्ला करने लगी. हल्ला सुनकर ग्रामीण जुटने लगे, यह देख सभी युवक धमकी देते हुए भाग गया. उन्होंने बताया कि अगर सही समय पर ग्रामीण नहीं जुटते तो आरोपित जान मार देता. पीड़ित चौकीदार के आवेदन पर चकाई थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं इस संबंध में चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में कांड संख्या 106/25 दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel