सोनो. अवैध बालू खनन व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन ट्रैक्टर जब्त किये हैं. सोनो थाना क्षेत्र के डुमरी से जहां दो ट्रैक्टर जब्त किए गये. वहीं चरकापत्थर थाना क्षेत्र से एक ट्रैक्टर जब्त किया गया. पुलिस को बालू के अवैध खनन और परिवहन की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के बाद एसआई ब्रजेश कुमार पाठक ने पुलिस जवानों के साथ छापेमारी की और मौके से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किए. हालांकि कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर को थाना लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं दूसरी ओर चरकापत्थर थाना क्षेत्र से भी एक बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है