11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र समेत तीन घायल, सड़क जाम

सोनो–खैरा मुख्य मार्ग के केवाली मोड़ पर गुरुवार की शाम तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

सोनो . सोनो–खैरा मुख्य मार्ग के केवाली मोड़ पर गुरुवार की शाम तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान केंदुआ मुसहरी गांव निवासी पंचु मांझी (20), उनके तीन वर्षीय पुत्र चंचु मांझी और सूरज मांझी (18) के रूप में हुई है. दुर्घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. इस दौरान लगभग दो घंटे तक यातायात बाधित रहा. पुलिस पदाधिकारियों के समझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम को हटाया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पंचु मांझी सूरज मांझी के साथ अपने बेटे चंचू का इलाज कराने के लिए बाइक से सोनो अस्पताल जा रहे थे. तभी केवाली मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर से बाइक के अलावे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में भर्ती कराया, जहां सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया. इधर, सूचना पर सोनो थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उधर हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel