खैरा. थाना क्षेत्र के हरदी मोह चौक पर बीते सोमवार की देर रात चोरों ने दो सोना-चांदी की दुकानों का शटर तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. पहली घटना हरदी मोह गांव निवासी मुकेश मंडल के मकान में स्थित शंभू स्वर्णकार की दुकान शंभू ज्वेलर्स में हुई. शंभू स्वर्णकार ने बताया कि रोज की तरह वह बीते सोमवार शाम करीब 5 बजे दुकान बंद कर गिद्धौर स्थित अपने घर चले गये थे. सुबह स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि दुकान का शटर टूटा हुआ है और अंदर सामान बिखरा पड़ा है. दुकान पहुंचने पर उन्होंने देखा कि काउंटर से लेकर तिजोरी तक सब इधर-उधर फैला था और तिजोरी का ताला भी टूटा हुआ था. जांच में पता चला कि तिजोरी में रखे 11 ग्राम सोने के आभूषण और करीब डेढ़ किलो चांदी के जेवरात गायब थे. उन्होंने खैरा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. इसी चौक से कुछ दूरी पर खडाईच गांव निवासी अवध किशोर रावत के मकान में केंडीह गांव के मनोज तांती की सोना-चांदी की दुकान भी है. चोरों ने इस दुकान का भी शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया, लेकिन यहां चोरी की कोशिश नाकाम रही. दुकान का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ मिला, लेकिन कीमती जेवरात सुरक्षित थे. आशंका है कि रात के अंधेरे में किसी कारणवश चोर जल्दबाजी में वहां से भाग गये. इस दूसरी घटना ने भी स्थानीय लोगों में दहशत बढ़ा दी है क्योंकि दोनों दुकानें एक ही रात निशाने पर ली गयी. घटना की सूचना मिलते ही खैरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों दुकानों का निरीक्षण किया. पुलिस टीम ने शटर, ताले, तिजोरी और आसपास के इलाके की बारीकी से जांच की. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी के आधार पर सीसीटीवी फुटेज, संदिग्धों की आवाजाही और घटनास्थल के आसपास मिले निशानों की जांच की जा रही है. स्थानीय बाजार में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में नाराजगी और भय का माहौल है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

