सिकंदरा. लछुआड़ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में बीते सोमवार देर रात लगी आग में दो किसानों की हजारों रुपये की फसल स्वाहा हो गयी. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को हरिहरपुर गांव के किसान ब्रह्मदेव यादव और सरिता देवी के खलिहान में अचानक आग लग गयी. आग लगने से ब्रह्मदेव यादव का करीब पांच हजार आंटी बिचाली तथा सरिता देवी का करीब तीन हजार आंटी बिचाली जलकर राख हो गया. घटना रात करीब 10 बजे के बाद की बताई जा रही है. आग की लपटें उठती देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थानीय संसाधनों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक दोनों किसानों को भारी क्षति हो चुकी थी. मथुरापुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि सूर्यनारायण दास ने बताया कि इस अगलगी में ब्रह्मदेव यादव को लगभग एक लाख रुपये तथा सरिता देवी को करीब 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. इस संबंध में पीड़ित किसानों द्वारा लछुआड़ थाना में आवेदन भी दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

