सिकंदरा . सिकंदरा नगर क्षेत्र के शेखपुरा रोड स्थित एक घर में चोरों ने बीते मंगलवार की देर रात छत के रास्ते प्रवेश कर लगभग पांच लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. चोरों ने कमरे में रखे बक्से को उठाकर घर से कुछ दूरी पर खेत में फेंक दिया. पीड़ित विजय यादव ने बताया कि रात में पूरा परिवार खाना खाकर कमरे में सो गया था. बगल के कमरे में उनकी बेटी के शादी के कीमती जेवर बक्से में रखे हुए थे. सुबह जब उनकी पुत्री घर में झाड़ू लगाने लगी, तो उसने देखा कि बक्सा कमरे से गायब है. खोजबीन करने पर बक्सा और कपड़े घर के समीप स्थित खेत में बिखरे मिले, लेकिन उसमें रखे सोने के दो कान बाली, सोने की सिकरी, दो जोड़ी सोने के झुमके तथा दो जोड़ी चांदी की पायल चोरी हो चुके थे. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग जुट गए और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. बताया जाता है कि चोरों को पहले से जानकारी थी कि किस कमरे में जेवर रखा है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की तलाश की, जिसमें देर रात एक संदिग्ध युवक दिखायी दी. वही युवक अक्सर उस घर के आसपास देखा जाता था. विजय यादव ने बुधवार दोपहर सिकंदरा थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और संदिग्ध युवक की पहचान को लेकर पूछताछ में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

