खैरा. थाना क्षेत्र के प्राथमिक मकतब जीत झिंगोई से चोरों ने समरसेबुल और पाइप की चोरी कर ली. मंगलवार सुबह जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो मोइनुद्दीन विद्यालय खोलने पहुंचे, तब उन्हें मामले की जानकारी हुई. बताया जाता है कि जैसे ही प्रधानाध्यापक मोटर के पास पहुंचे, उन्होंने देखा कि पाइप बिखरे पड़े हैं और समरसेबुल गायब है. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही अन्य शिक्षक और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. प्रधानाध्यापक मो मोइनुद्दीन ने चोरी की इस घटना को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन देकर अग्रेतर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

