23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटियारी गांव में चोरी, जेवरात व नगदी ले उड़े चोर

थाना क्षेत्र अंतर्गत बलथर पंचायत के कटियारी गांव में बीते गुरुवार की देर रात्रि चोरों ने एक घर से जेवरात, कपड़े, नकदी व कागजात की चोरी कर ली.

सोनो . थाना क्षेत्र अंतर्गत बलथर पंचायत के कटियारी गांव में बीते गुरुवार की देर रात्रि चोरों ने एक घर से जेवरात, कपड़े, नकदी व कागजात की चोरी कर ली. गृह स्वामिनी नुनचा देवी पति सुरेश यादव ने बताया कि रोज की तरह रात में खाना खाने के बाद मां बेटी सो गये थे. सुबह उठने देखे कि घर का सामान बिखरा पड़ा था और बक्सा और आलमारी खुला पड़ा था. इसमें रखे जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान के साथ जमीन के कागजात वगैरह की चोरी हो चुकी थी. चोरों ने उनकी पुत्री के जेवरात और कीमती कपड़े भी ले गये. बताया गया कि कीमती सामान के साथ लगभग तीन लाख रुपये मूल्य के जेवरात और 50 हजार नकदी लेकर चोर फरार हुए. संभावना जतायी जा रही है कि छत से चोर घर के भीतर प्रवेश किया और कमरे में रखे बक्सा व आलमीरा खोलकर हाथ साफ कर लिया. चोरी की सूचना मिलते ही सोनो थाना की एसआई रूबी कुमारी मौके पर पहुंचीं और मामले की जांच शुरू की. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी गांव में चोरी की घटना हो चुकी है. लोगों ने रात्रि में पुलिस गश्त की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel