चकाई . प्रखंड क्षेत्र में बीते रविवार की रात चोरों ने छह मंदिरों के ताले तोड़कर लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. नावा आहर स्थित राधा–कृष्ण ठाकुरबाड़ी से प्राचीन पीतल की राधा–कृष्ण की मूर्ति की चोरी हुई है. एक ही रात मंदिरों में चोरी की घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है.
कई जगहों पर तोड़ी दानपेटी व बर्तनों पर किया हाथ साफ
रामचंद्रडीह स्थित काली मंदिर से तीन घंटे की चोरी की गयी है. बगल के शिव मंदिर में रखी दानपेटी का कुलावा तोड़ उसमें रखे लगभग 15 हजार रुपये चुरा लिये गये. कानूनगो बंगला शिव मंदिर की दानपेटी से करीब चार हजार रुपये, गोला दुःखिया बाबा शिव मंदिर की दानपेटी तोड़कर उससे करीब पांच हजार रुपये व एक घंटा चोरों ने उड़ा लिये. वहीं, नावा आहर ठाकुरबाड़ी का ताला तोड़कर चोरों ने सैकड़ों वर्ष पुरानी पीतल की राधा–कृष्ण की छोटी मूर्ति, 25 पीतल के दीये, भोग बनाने वाले चार पीतल के थाल, एक हांडी सहित अन्य बर्तन और करीब चार हजार नकद ले भागे. चकाई बाजार स्थित राधा–कृष्ण ठाकुरबाड़ी से एक घंटा व कई पीतल के बर्तन, जबकि सब्जी मंडी स्थित हनुमान मंदिर से एक घंटी, बर्तन और पूजा में प्रयुक्त कपड़े चोरी कर लिये गये.
कुटिया का गेट बाहर से बंद मिला, पुजारी हैरान
गोला शिव मंदिर के पुजारी चुनचुन गिरी ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि तड़के करीब तीन बजे जब वह कुटिया से बाहर निकलने लगे, तो देखा कि उनका गेट बाहर से बंद था. इसके बाद उन्हें चोरी की आशंका हुई. सुबह होते ही पुजारी व स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी हुई. तुरंत चकाई पुलिस को सूचना दी गयी.
सीसीटीवी कैमरा में दिखे दो संदिग्ध, पुलिस कर रही तलाश
सूचना मिलते ही सोमवार सुबह थानाध्यक्ष राकेश कुमार पहुंचे और सभी स्थानों का निरीक्षण किया. कुछ जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगालने पर दो संदिग्ध युवकों की तस्वीर सामने आयी है. उसकी पहचान के प्रयास तेज कर दिये गये हैं.थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर चोरी में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा. एक साथ आधा दर्जन मंदिरों में चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

