15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो व तीन दिसंबर को होगा जिला स्तरीय युवा उत्सव

जिले में आगामी दो व तीन दिसंबर को जिला स्तरीय युवा उत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम झाझा बस स्टैंड के पास स्थित शुक्रदास स्मृति भवन में आयोजित होगा.

जमुई . जिले में आगामी दो व तीन दिसंबर को जिला स्तरीय युवा उत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम झाझा बस स्टैंड के पास स्थित शुक्रदास स्मृति भवन में आयोजित होगा. जानकारी देते हुए जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी विकेश कुमार ने बताया कि सांस्कृतिक कार्य, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार पटना के निर्देश पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए कलाकारों के चयन के लिए यह जिला स्तरीय युवा उत्सव आयोजित किया जा रहा है. दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रतियोगिताओं के साथ-साथ विज्ञान मेला भी शामिल रहेगा. कार्यक्रम में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के इच्छुक युवक-युवतियां निर्धारित प्रपत्र भरकर भाग ले सकेंगे. जिन विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, उनमें भाषण, कविता पाठ, कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकला, लोक नृत्य, लोक गीत, विज्ञान मेला. उन्होने बताया कि प्रतिभागियों को इन विधाओं में हिस्सा लेने के लिए आवेदन पत्र भरकर पंजीकरण कराना होगा. आवेदन प्रपत्र ईमेल [email protected] तथा व्हाट्सएप 9534626988 पर उपलब्ध है. साथ ही बताया कि 28 नवंबर तक प्राप्त होने वाले आवेदनों पर ही विचार किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel