24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री ने पांच करोड़ से बनने वाली तीन सड़कों का किया कार्यारंभ

बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने सोमवार को चकाई प्रखंड क्षेत्र में लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली तीन सड़क योजनाओं का कार्यारंभ किया.

चंद्रमंडीह. बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने सोमवार को चकाई प्रखंड क्षेत्र में लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली तीन सड़क योजनाओं का कार्यारंभ किया. इसके तहत उन्होंने राज कर्णगढ़ से विशोदह रोड में गनैया से लाला मुर्मू के घर तक सड़क निर्माण, हेठ चकाई पांडेयडीह रोड से चोरकटवा मोड़ होते हुए अमरजीत पासवान के घर तक सड़क निर्माण एवं हिरनाटांड़ मोड़ से छोटेलाल मरांडी के घर तक सड़क निर्माण का कार्यारंभ किया. लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पिछले दिनों क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय साथियों ने इन सड़कों की आवश्यकता से मुझे अवगत कराया था. इसके बाद तत्काल इन सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया गया है. विगत 23 मई को भी लगभग 17 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पांच सड़कों का कार्यारंभ हुआ था. आज मात्र तीन दिनों के अंदर पुनः पांच करोड़ रुपये की लागत से तीन और सड़क योजनाओं की शुरुआत हुई है. यह सब आप सबों के अटूट विश्वास और मेरे सतत् प्रयासों का सुखद परिणाम है. मेरे पूज्य दादाजी और पिताजी ने इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के जो सपने देखे थे, उन्हें साकार करना मेरा उत्तरदायित्व है. उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में जितने कार्य हुए हैं वो अपने आप में रिकॉर्ड है. जो कार्य बच गए हैं वे सब भी हमारी नजर में हैं. बहुत जल्द सभी कार्यों को पूर्ण कर लिया जायेगा. मौके पर बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीओ राजकिशोर साह, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा संजय कुमार झा, विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय, कांग्रेस दास, प्रहलाद रावत, अजय सिंह, मिथिलेश राय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel