जमुई. जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तिलकपुर गांव में शुक्रवार को धान की रोपनी करने जा रही योगी रजक की पत्नी कुसमा देवी को सांप ने डंस लिया. कुसमा देवी की तबीयत बिगड़ने पर परिजन ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला का इलाज किया जा रहा है. बताया जाता है कि कुसमा देवी धान की रोपनी करने के लिए जा रही थी खेत की आर पर ही एक सांप तेजी से आया और पैर में डंस लिया. जब तक कसमा देवी कुछ समझ पाती, तब तक सांप भाग गया. सदर अस्पताल में इलाजरत कुसमा देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

