गिद्धौर. सरकार सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना पार्ट टू के तहत निचले पायदान पर विकास की लकीर खींचने की हर मुमकिन कवायद कर रही है. तो वहीं दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र में ऐसी योजनाओं में बरती गयी उदासीनता से यहां विकास का मार्ग अवरुद्ध हो गया है. गिद्धौर प्रखंड की गंगरा पंचायत में बीते तीन वर्षों से अधूरे पड़े नल जल योजना के स्ट्रक्चर को देख ग्रामीण वार्ड वासियों ने अब इस योजना से लाभान्वित होने की आस छोड़ दी है. प्रखंड के पदाधिकारियों के लापरवाह रवैये व पूर्व में पंचायत स्तर पर मुखिया व वार्ड सदस्य द्वारा योजना में बरती गयी उदासीनता से यह योजना खटाई में पड़ गयी है. इधर, भीषण गर्मी में पेयजल समस्या झेल रहे गंगरा पंचायत के वार्ड संख्या 01 रेलवे स्टेशन कॉलोनी के दर्जनों ग्रामीणों ने तीन वर्षों से अधूरे पड़े इस योजना के निर्माण कार्य को पूर्ण करने को लेकर कई बार पदाधिकारियों का ध्यान समस्या को ले आकृष्ट कराया है, लेकिन योजना के संधारण से जुड़ा कार्य यहां सिफर ही है. ग्रामीण कहते है कि प्रखंड के विभिन्न पंचायत क्षेत्र में भी सात निश्चय से जुड़ी योजनाओं की जमीनी स्तर पर जांच की तो सरकार के इस महत्वपूर्ण सात निश्चय योजना से जुड़े घालमेल का खुलासा हो जायेगा. लोगों ने पेयजल से जुड़ी इस समस्या के निदान को ले जिले के बरीय अधिकारियों से व्यवस्था में सुधार को ले पहल करने की मांग की. पंचायत के मुखिया अंजनी सिंह ने कहा है कि समस्या का जानकारी मिली है. पीएचईडी विभाग से समन्वय कर समस्या का निदान करने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है