प्रतिनिधि, झाझा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर झाझा-सोनो मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग 333 के अलकजरा के पास विदेशी शराब लोड वाहन को जब्त किया है. पुलिस की गाड़ी को देखते ही तस्कर व चालक अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की देर रात्रि में सूचना मिली कि झारखंड राज्य के विभिन्न शहरों से होकर एक शराब तस्कर विदेशी शराब को लेकर वाहन से सोनो होते हुए झाझा की ओर आ रहा है. तभी पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र सिंह, गोविंद दास व अन्य पुलिस बलों के साथ झाझा- सोनो सीमा क्षेत्र में गश्त करना शुरू किया. पुलिस को देखकर भागने के प्रयास में वाहन पोल से टकरा गया. तलाशी के दौरान वाहन से विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने उक्त गाड़ी संख्या बीआर01पी4900के डिक्की से 308 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि गाड़ी के अंदर दो भिन्न-भिन्न राज्य के एक नंबर प्लेट मिला है. जिसकी पुलिस लगातार छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब ,जप्त कार व फरार चालक व अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

