प्रतिनिधि, चकाई बच्चियों को कैंसर जैसे घातक बीमारी से बचाव के लिए शुक्रवार को प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय चकाई में कैंसर का टीका लगाया गया. कन्या उच्च विद्यालय के 250 छात्राओं को टीका लगाया गया. यह अभियान विद्यालय में दो दिनों तक चलेगा. अभियान का उद्घाटन चकाई पंचायत की मुखिया अनिता देवी, हैल्थ मैनेजर महेंद्र कुमार,विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय, प्रधानाध्यापक अजय कुमार, पूर्व प्रधानाध्यापक मनोज मंडल ने किया. मौके पर शिक्षक उग्र मोहन कुमार, इंद्र देव किस्कू, मनीष कुमार, राजीव कुमार, विरंजन कुमार पांडेय, स्मिता कुमारी, उषा कुमारी, कांति कुमार सहित सैकड़ों छात्राए एवं स्वस्थकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

