जमुई . जमुई नगर परिषद का कारनामा किसी से छिपा नहीं है. उसकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठते रहे हैं. ऐसा ही मामला जमुई नगर क्षेत्र में फिर सामने आया है, जो एक सरकारी भवन के निर्माण से जुड़ा हुआ है. कारनामा ऐसा कि बिना टेंडर एलॉट हुए भवन का निर्माण हो रहा है. इसके बाद योजना में खुली लूट की बू आने लगी है. इसे लेकर मुहल्ले के लोग भी आक्रोशित हैं. मामला जमुई नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 30 का है. दरअसल, नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 30 के नीमारंग मोहल्ले में सामुदायिक भवन का निर्माण होना है. इसे लेकर निविदा भी निकाली गयी है, लेकिन अबतक किसी संवेदक को निविदा आवंटित नहीं किया गया है. हैरान करने वाली बात यह है कि सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है. दो मंजिला भवन बना कर तैयार कर दिया गया है. बताते चलें कि इसे लेकर निविदा संख्या 06/2025-26 के तहत सामुदायिक भवन के निर्माण को लेकर टेंडर जारी किया था. लेकिन वह टेंडर प्रक्रिया अब तक पूरी ही नहीं की गयी. वहीं दूसरी योजना के लिए नगर परिषद में ही विज्ञापन संख्या 09/2025-26 के तहत भी निविदा निकाली गयी. इसमें टेंडर भरने की तिथि 07 अगस्त 2025 से 13 अगस्त 2025 निर्धारित की गयी है. हैरानी की बात यह थी कि विभागीय वेबसाइट पर यह टेंडर 11 अगस्त को अपलोड किया गया और शुद्धि पत्र जारी कर निविदा की तिथि एक दिन तक बढ़ा दी गयी. नगर क्षेत्र के इस तरह के कार्य को लेकर भी सवाल उठाया जा रहा है.
उठ रहे हैं कई सवाल, आखिर कैसे करवा लिया गया निर्माण कार्य
नगर परिषद के टेंडर कार्य पूर्ण होने से पहले ही भवन के निर्माण कार्य कराये जाने के मामले में कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर कैसे बिना टेंडर अलॉट हुए निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही सवाल यह भी है कि अब राशि भुगतान के लिए जो टेंडर निकालने की प्रक्रिया की जा रही है, उसमें अनियमितता कर अपने चहेते संवेदक को कार्य देने का प्रयास किया जा रहा है. कोट : निविदा संख्या में 09/ 2025-26 में योजना को लेकर टेंडर जारी किया गया था. बाद में शुद्धि पत्र जारी कर इसकी तारीख को बदला गया . संवेदक को निविदा में भाग लेने को एक दिन बढ़ाया गया है.प्रियंका गुप्ता, कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद जमुई
निमारंग मुहल्ला में सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर निविदा निकाली गयी थी. लेकिन अबतक किसी संवेदक को कार्य आवंटित नहीं किया गया है. अब किस परिस्थिति में किस के द्वारा निर्माण कराया जा रहा है, इससे हमें कोई लेना-देना नहीं है.
रामजीवन शर्मा, सहायक अभियंता, नगर परिषद, जमुई B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

