सोनो . एनएच 333 सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर सोनो डुमरी के बीच सोमवार की शाम ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. इस दर्दनाक हादसे में जहां बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक युवक की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के खुर्दमहापुर निवासी सेवानिवृत्त चौकीदार कपिलदेव सिंह के पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह (35) के रूप में हुई है जबकि घायल युवक की पहचान औरैया निवासी मिश्री यादव के पुत्र योगेंद्र यादव के रूप में हुई है. दोनों युवक बाइक पर सवार होकर सोनो से डुमरी की ओर जा रहे थे. तभी सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक से टकरा गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सहित पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ फौरन मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो भेजे. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा. दुर्घटनाग्रस्त वाहन पुलिस ने कब्जे में ले लिया है जबकि लेकिन ट्रक का चालक अभी फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

