चंद्रमंडीह. चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के गोपीडीह के समीप गुरुवार की रात्रि ईंट लदा एक हाइवा असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया. दुर्घटना में ट्रक का चालक एवं उपचालक घायल हो गये. घायल चालक डोमन कुमार व उपचालक मनीष कुमार है. घटना के बाद घायल चालक एवं उपचालक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, ट्रक लखीसराय से ईंट लेकर देवघर जा रहा था. इसी दौरान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के गोपीडीह गांव के समीप ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे स्थित एक पेड़ में टक्कर मार दी. दुर्घटना में ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. चंद्रमंडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है