जमुई. जिले भर में स्वतंत्रता दिवस बीते गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिला मुख्यालय स्थित मुख्य समारोह श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में पूरे उल्लास के साथ जिला के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया. सर्वप्रथम उन्होंने परेड की सलामी ली. इसके बाद खुली जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया. इसके उपरांत 9:00 बजे प्रभारी मंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. ध्वाजारोहण के साथ ही पूरा क्षेत्र देशभक्ति के नारों से गूंज उठा. मौके पर अपने संबोधन में मंत्री ने बताया कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कई योजनाओं को स्वीकृति दी गयी. इनमें से सभी योजना में आगे की प्रक्रिया की जा रही है. अपर किऊल जलाशय परियोजना के तहत नहर का पक्कीकरण व सुदृढ़ीकरण, गरही डैम को इको-टूरिज्म के तहत विकास और जिले में दर्जनों पुलों का निर्माण शामिल है. जमुई शहर के पास एक आधुनिक स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा, चकाई में डिग्री कॉलेज की स्थापना की जा चुकी है, अलीगंज में प्रखंड सह अंचल भवन निर्माण प्रारंभ हो चुका है, पत्नेश्वर धाम के सौंदर्यीकरण का काम भी जारी है. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के 63793 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 48585 का निष्पादन कर दिया गया है, शेष प्रक्रियाधीन हैं. बिजली उपभोक्ताओं को राहत देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 125 यूनिट तक की बिजली खपत पर बिल शून्य कर दिया गया है. जिले के 1,93,000 उपभोक्ताओं में से 1,55,412 उपभोक्ताओं का जुलाई माह का बिजली बिल शून्य आया है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी, आपदा में मृत 28 लोगों के परिजनों को एक करोड़ 12 लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि दिये जाने जैसी कई योजनाओं का भी जिक्र किया गया. मौके पर डीएम श्री नवीन, एसपी विश्वजीत दयाल के साथ-साथ सभी अधिकारी व काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

