8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, दबने से चालक की मौत, परिजनों में कोहराम

चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालीलेबार पंचायत के बरमसिया गांव स्थित अगहरा-गंडा मार्ग पर बुधवार शाम ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और उसके नीचे दबने से ट्रैक्टर चालक की मौत मौके पर ही हो गयी.

सोनो. चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालीलेबार पंचायत के बरमसिया गांव स्थित अगहरा-गंडा मार्ग पर बुधवार शाम ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और उसके नीचे दबने से ट्रैक्टर चालक की मौत मौके पर ही हो गयी. मृतक ट्रैक्टर चालक चरकापत्थर थाना क्षेत्र के टहकार गांव निवासी ओजीर यादव के तीस वर्षीय पुत्र सनोज कुमार था. सूचना मिलते ही चरकापत्थर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआइ उपेंद्र कुमार राम व अन्य पुलिस पदाधिकारी जवान घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे सनोज के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना के संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि सनोज अपने ही गांव टहकार निवासी भोला यादव के ट्रैक्टर से पननमा गांव के समीप एक चिमनी ईंट भट्ठा में मिट्टी पहुंचाकर वापस लौट रहा था. बरमसिया शिव मंदिर के समीप मोड पर सामने से तेज गति से आ रही बाइक को बचाने के क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया और वह उसके नीचे दब गया. पुलिस की मदद से ग्रामीणों ने सनोज को बाहर निकाला लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.

पत्नी व माता के विलाप से लोग हुए

भावुक

:

दुर्घटना की खबर सुनकर मृतक सनोज के परिवार के सदस्य वहां पहुंचे और उसके शव से लिपट कर दहाड़ मारकर रोने लगे. सनोज की पत्नी और माता के विलाप से वहां रहे ग्रामीणों की आंखें भी नम हो रही थी. चीत्कार करती पत्नी और माता को संभालने में लगी महिलाएं भी अपनी आंसू नहीं रोक पा रही थी. लोगों ने बताया कि सनोज को तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. इन बच्चों के सिर से पिता का साया हट गया. सनोज ट्रैक्टर चलाकर ही परिवार का भरण- पोषण कर रहा था. लोगों ने प्रशासन से उसके परिवार व बच्चों के भरण-पोषण की समस्या को देखते हुए मुआवजा देने की गुहार लगायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel