प्रतिनिधि, चंद्रमंडीह चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत उरवा गांव के भलूवा टोला में चोरों ने एक घर में प्रवेश कर सोने एवं चांदी के जेवरात, कांसा एवं पीतल का बर्तन, कीमती कपड़े सहित लगभग चार लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. पीड़िता प्रमिला देवी ने बताया कि घर के सभी लोग सोये थे. तभी रात्रि लगभग 2 बजे चोर खिड़की के सहारे छत पर चढ़कर घर के अंदर प्रवेश कर गया. इसके बाद एक कमरे में प्रवेश कर बक्से में रखा सोने का कर्णफूल, गले का लॉकेट, कंगन, पायल, बिछिया, कांसे एवं पीतल का बर्तन सहित कीमती साड़ी एवं अन्य सामान की चोरी कर ली. चोरी हुए कुल सामान की कीमत लगभग चार लाख रुपये हैं. इस बीच आहट सुनकर जब घर के लोग जगे तथा हो हल्ला किया तो चोर सामान लेकर भाग निकला. वहीं पीड़ित महिला ने मामले की लिखित सूचना चकाई थाने को दे दी है. इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची एवं मामले की छानबीन की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

