प्रतिनिधि, झाझा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय व आदर्श कन्या मध्य विद्यालय में अध्ययनरत 9-14 वर्ष की छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर गुरुवार को टीका लगाया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क एचपीवी टीका लगाने को लेकर अन्य छात्राओं को टीका लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. अस्पताल के प्रबंधक नवनीत कुमार ने बताया कि बिहार में एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमावायरस) वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर (बच्चेदानी के मुंह के कैंसर) से बचाव के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है. बिहार देश का पहला राज्य बन गया है,जहां राज्य सरकार द्वारा 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को मुफ्त एचपीवी टीका लगाया जा रहा है.बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत ऐसे बालिकाओं को निःशुल्क एचपीवी टीकाकरण उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है.दोनों विद्यालयों के लिए 3सौ का लक्ष्य था.जिसमें 190 बच्चियों को टीका लगाया गया. मौके पर कई स्वास्थ्यकर्मी, विद्यालय प्रधान के अलावा शिक्षक- शिक्षिकाएं भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

