लक्ष्मीपुर. सरकारी आदेश की अवहेलना करने, कर्तव्य के प्रति लापरवाह, विद्यालय संचालन में अनियमितता बरतने, शैक्षणिक माहौल को दूषित करने, जानबूझकर अवज्ञा व अनुशासनहीनता बरतने को लेकर डीपीओ स्थापना ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगरार के पूर्व प्रभारी रविंद्र कुमार यादव को निलंबित कर निलंबन अवधि के दौरान प्रखंड संसाधन केंद्र खैरा में कार्य करने का आदेश जारी किया है. ज्ञात हो कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने पूर्व में विद्यालय का प्रभार वरीय शिक्षक अजय कुमार महतो को विद्यालय का प्रभार सौंपने का आदेश जारी किया था. जिसकी अवहेलना कर विद्यालय का प्रभार आज तक नहीं सौंपा. इसके साथ ही वरीय शिक्षक अजय कुमार महतो को प्रताड़ित करने की शिकायत ग्रामीणों ने उच्च पदाधिकारी से की थी. इसी आलोक में पूर्व प्रभारी रविंद्र कुमार यादव से विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के संशोधित कंडिका 11 के 11.2 के तहत निलंबन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

