गिद्धौर. प्रखंड के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालयों के मेट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उतीर्ण हुए विद्यालय टॉपर्स को स्व राजेश्वरी प्रसाद सिंह अधिवक्ता के स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया जायेगा. वहीं बाबा कोकिलचंद विचार मंच ट्रस्ट गंगरा द्वारा इस सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर रविवार को एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सिमुलतला आवासीय विद्यालय के शिक्षक सह विचार मंच परिषद सदस्य आशीष कुमार पांडेय ने किया. संगोष्ठी में सर्व सम्मति से आगामी 15 जून को राजेश्वरी प्रसाद सिंह अधिवक्ता के स्मृति में प्रतिभा सम्मान से क्षेत्र के टॉपर्स छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. इस सम्मान समारोह आयोजन से जुड़े वर्चुअल संवाद में सीजेएम बोकारो मनोरंजन कुमार, मुंगेर विश्वविद्यालय के प्र. डॉ. भवेश चंद्र पांडेय, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक उत्तम कुमार, प्रो राजीव कुमार पांडेय, शिक्षिका एवं कवयित्री डॉ नूतन सिंह, समग्र भारत न्यास जमुई के संस्थापक सह शिक्षक डॉ रवीश कुमार सिंह, इंजीनियर अमित कुमार, माधव पांडेय, शिक्षक डॉ. शैलेंद्र कुमार, बाबा कोकिलचंद धाम मंदिर सचिव सह संयोजक चुनचुन कुमार, उपाध्यक्ष गोपाल सिंह, समाजसेवी शंभु कुमार, राजीव रंजन, युवा समाजसेवी सुशांत साईं सुंदरम साहित कई लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा विद्यार्थियों में ग्रामीण स्तर पर शिक्षा के प्रति समाजिक जागृति पैदा करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

