अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र की पुरसंडा पंचायत के सबसिनिया बीघा गांव में मंगलवार को मधुमक्खियों के हमला से एक कपड़ा का फेरी करने वाला अमूल दास घायल हो गया. उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिये उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल ने बताया कि मैं पश्चिम बंगाल से यहां आ कर कपडा़ बेचने का काम करता था. जैसे ही मंगलवार को मैं सबसिनिया बीघा गांव में गया तभी मधुमक्खियों ने अचानक हमरे उपर अचानक हमला कर दिया जिसमें हम घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

