सोनो. गुरुवार को आये तेज आंधी और बारिश ने किसानों को खूब रुलाया है. बारिश ने जहां खेत व खलिहान में गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया, वहीं तेज आंधी ने पेड़ में लगी आम की फसल को नष्ट किया. इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. तेज आंधी व पानी ने आम के किसानों की कमर तोड़ दी है. मौसम की मार ने आम के किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया. आम के व्यापारी भारी नुकसान से बेहद चिंतित हैं. मानधाता निवासी आम व्यापारी मुन्ना राम ने बताया कि आम की फसल की अच्छी पैदावार को लेकर पांच लाख रुपये में आम का बाग लीज पर लिया था. आम की फसल पर छिड़काव उसकी देखभाल में तकरीबन पचास हजार रुपये खर्च हुए. पेड़ पर लगे मंजर और उसके बाद लगे फलों को देख उम्मीद थी कि एक लाख से अधिक का फायदा अवश्य होगा लेकिन गुरुवार को आई आंधी ने सारे अरमानों पर पानी फेर दिया. आंधी के बाद लगभग 30 क्विंटल अपरिपक्व आम बगीचे में गिर गया. अभी तो आम में गुठली भी नहीं हुई थी. लिहाजा इन गिरे आम को औने-पौने दाम में बेचना पड़ रहा है. आंधी से भारी नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है