8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाकपा माले की लोकल कमेटी का हुआ दूसरा सम्मेलन

चकाई प्रखंड अंतर्गत ठाढी पंचायत के बाराटांड गांव में भाकपा माले लोकल कमेटी के द्वितीय सम्मेलन का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, चंद्रमंडीह चकाई प्रखंड अंतर्गत ठाढी पंचायत के बाराटांड गांव में भाकपा माले लोकल कमेटी के द्वितीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में दर्जनों की संख्या में पार्टी सदस्य मौजूद थे. वहीं सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव काॅमरेड मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि पंचायत एवं प्रखंड में गरीबों के सभी योजनाओं में लूट खुलेआम जारी है. खासकर चकाई अंचल कार्यालय तो इन दिनों लूट का अड्डा बना हुआ है. इनके खिलाफ अब मजबूत गोलबंदी कर मुकम्मल संघर्ष की जायेगी. वहीं लघु सिंचाई विभाग द्वारा प्रखंड में दर्जनों तालाब एवं पोखर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. लेकिन इस योजना में भी सभी जगहों पर भयंकर लूट चल रहा है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि हर सरकारी योजनाओं पर जनता मजबूत हस्तक्षेप करे नहीं तो संवेदक सब लूट कर चले जायेंगे. सम्मेलन में काॅमरेड राहुल यादव ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश किये. वहीं इस दौरान पर्यवेक्षक सह जिला कमेटी सदस्य काॅमरेड सलीम अंसारी ने पांच सदस्यीय पैनल सम्मेलन में प्रस्तुत किया. जिसमें सर्वसम्मति से काॅमरेड राहुल यादव लोकल कमेटी के सचिव पद के लिए मनोनीत किये गये. सम्मेलन में खुबलाल राणा, बुधु नैया, अभय यादव, बंगाली पुजहर, चरकू पुजहर, कुसमी देवी, कानू नैया समेत दर्जनों पार्टी सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel