जमुई. नगर क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगमा में सोमवार को प्रवेशोत्सव मनाया गया. इस दौरान नव नामांकित बच्चों को तिलक-चंदन लगाकर स्वागत किया गया और विद्यालय में प्रवेश कराया गया. जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक वरुण कुमार ने बताया कि सरकार की नई नीति के अनुसार सभी विद्यालय में प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है. इस दिन बच्चों को शैक्षणिक सत्र के शुरुआती महीनों के पाठ्यक्रम के बारे में बताया जाता है. यह उत्सव छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान से अवगत कराने का एक अच्छा अवसर है. कार्यक्रम को लेकर स्कूल के सभी बच्चों में भी काफी उत्साह का माहौल रहता है. उन्होंने बताया कि प्रवेशोत्सव के साथ-साथ विद्यालय में नवगठित बाल संसद के सदस्यों को मंत्रियों पद पर शपथ ग्रहण भी कराया गया. इस अवसर पर स्कूली बच्चियों के द्वारा एक-से-बढकर-एक गीत व नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का भरपूर मनोरंजन किया गया. मौके पर शिक्षक मनोज कुमार, राहुल कुमार सिंह, काजल कुमारी, राकेश कुमार, कामिनी देमता, सरिता ठाकुर के साथ-साथ काफी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है